Home » उत्तर प्रदेश » हमीरपुर : कोरोना वायरस से 24 घंटे में डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

हमीरपुर : कोरोना वायरस से 24 घंटे में डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:19 July 2020 3:22 PM GMT

हमीरपुर : कोरोना वायरस से 24 घंटे में डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

Share Post

हमीरपुर। राठ कस्बे में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को कोरोना से संक्रमित एक प्राइवेट दंत चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गयी है। अभी तक जनपद में इस महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते एक पखवारे पहले कस्बे के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी संध्या सोनी पत्नी संतोष सोनी की तबियत खराब हो गई थी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज झांसी ले गए थे जहां पर महिला की जांच हुई तो कोरोना पॉजिटिव निकली थी। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

महिला के परिजनों ने बताया कि महिला की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बीते 8 तारीख को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महिला को ब्लड प्रेशर संबंधी शिकायत थी जिसका इलाज चल रहा था।

इसी तरह काजीपुरा पुलिया के पास रहने वाले दंत चिकित्सक डॉ. आरपी कौशल का कानपुर के मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। दंत चिकित्सक पिछले एक पखवारे से कानपुर में भर्ती थे। पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले हुई जांच में दंत चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ के अधीक्षक डॉ. आरके कटियार ने बताया कि महिला और दंत चिकित्सक का निधन होने के साथ ही अकेले राठ कस्बे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।

इधर सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 167 हो गयी है। इस महामारी से 94 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैंं।

कंटेनमेंट जोन की ड्रोन से निगरानी

एसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर फायर ब्रिगेड के सीएफओ राहुल पाल ने रमेड़ी मोहल्ला हमीरपुर स्थित कंटेनमेंट जोन की ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। मोहल्ले में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर सैंपल लेना शुरू कर दिया है। साथ ही संक्रमित के परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

Share it
Top