Home » उत्तर प्रदेश » उप्र : बदमाशों की गोली से घायल विक्रम जोशी ने अस्पताल में दम तोड़ा, पत्रकारों में भारी रोष

उप्र : बदमाशों की गोली से घायल विक्रम जोशी ने अस्पताल में दम तोड़ा, पत्रकारों में भारी रोष

👤 Veer Arjun | Updated on:22 July 2020 2:53 AM GMT

उप्र : बदमाशों की गोली से घायल विक्रम जोशी ने अस्पताल में दम तोड़ा, पत्रकारों में भारी रोष

Share Post

गाजियाबाद । जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल पत्रकार विक्रम जोशी ने बुधवार की तड़के अंतिम सांस ली। अस्पताल के चिकित्सकों ने बुधवार के भोर में करीब 4बजे उनके परिजनों को विक्रम जोशी की मौत की खबर दी। सुबह के वक्त जब पत्रकारों को इसकी जानकारी मिली वे अस्पताल पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद जिले के विजय नगर निवासी पत्रकार विक्रम जोशी (45 वर्ष) पर सोमवार देर शाम रोजी कॉलोनी के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था । उस वक्त विक्रम जोशी अपनी बहन के घर से वापस लौट रहे थे और उनकी दो छोटी बेटियां भी उनके साथ थी। विक्रम जोशी को पहले उनकी दो बच्चियों के सामने ही बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद उनके सर में सटाकर गोली मार दी गई थी। यह सारा वाक्या एक सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गया, जिसमें बदमाशों की दबंगई और चिल्लाती-रोती बच्चियों को देखकर यह मंगलवार को राष्ट्रीय चर्चा का हिस्सा बना। इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा था और आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं।

गोली लगने के बाद विक्रम जोशी को नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई थी। और आज सुबह उनकी मौत की सूचना आई।

इस घटना की चौतरफा निंदा और पत्रकारों में रोष के बाद पुलिस ने तेज गति से कार्रवाई की और 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी कर लिया है। पत्रकार पर हमले की वजह उनके द्वारा छेड़छाड़ की घटना का विरोध करना और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराना माना जा रहा है। विक्रम जोशी के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष दिए बयान में आरोप लगाया था कि विक्रम जोशी की बहन रोजी कॉलोनी में रहती है। हमलावरों ने कुछ दिन पहले विक्रम की भांजी के साथ छेड़छाड़ की थी ।जिसकी शिकायत विक्रम जोशी ने पुलिस में की थी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने के बजाय मामले को लीपापोती करने में लगी रही। जिससे मामला बढ़ता गया और बदमाशों ने विक्रम जोशी पर कातिलाना हमला कर दिया ।

मंगलवार को पत्रकार संगठनों ने विक्रम जोशी पर हमले की तीखीआलोचना की थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी । इस मामले में एसएसपी ने मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम ) राकेश मिश्रा से कराई औक प्रारम्भिक जांच के बाद प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेन्द्र को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी रवि समेत नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था ।

इस सब कार्रवाई के बाद आज सुबह विक्रम जोशी की मौत की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर है, साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी रोष है । पत्रकारों की मांग है कि विक्रम जोशी के हत्यारों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और उसके परिजनों उनके परिजनों की आर्थिक मदद की जाए ।

Share it
Top