Home » उत्तर प्रदेश » महंत नृत्य गोपाल ने ट्रस्ट को सौंपी एक क्विंटल चांदी

महंत नृत्य गोपाल ने ट्रस्ट को सौंपी एक क्विंटल चांदी

👤 manish kumar | Updated on:8 Aug 2020 3:47 PM GMT

महंत नृत्य गोपाल ने ट्रस्ट को सौंपी एक क्विंटल चांदी

Share Post

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए दान मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को एक क्विंटल चांदी और सोना सहित एक लाख का चेक सौंपा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले दो महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ दान दे रहे थे। विशेष रूप से चांदी दे रहे थे और मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलोग्राम चांदी की ईंट दान दी थी। ऐसे ही 10 किलो, एक किलो, पांच किलोग्राम चांदी मिलाकर कुल एक क्विंटल चांदी रखी थी और सोने का दान भी था जिसे आज उन्होंने सुरक्षित रखने के लिए ट्रस्ट को सौंपा दिया।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह भी बताया कि जब उन्होंने ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभाली थी, तब 12 करोड़ रुपये थे और इसके बाद लगभग 30 करोड़ रुपये चंदे के रूप में आए हैं। अब ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने एक क्विंटल चांदी और सोना सहित एक लाख का चेक सौंपा है। साथ ही चंपत राय ने यह भी बताया कि मुरारी बापू ने एक घोषणा कराई और इस घोषणा के 48 घंटे में एक करोड़ 11 लाख रुपये के लगभग ट्रस्ट के अकाउंट में अपने आप आ गए, किसने दिया इसका पता नहीं लगा। इसी तरह से अलग-अलग लोगों ने गुप्त दान किया है।

Share it
Top