Home » उत्तर प्रदेश » उप्र : सतीश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर में बने पहले पुलिस कमिश्नर, 26 आईपीएस का तबादला

उप्र : सतीश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर में बने पहले पुलिस कमिश्नर, 26 आईपीएस का तबादला

👤 manish kumar | Updated on:26 March 2021 5:01 AM GMT

उप्र : सतीश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर में बने पहले पुलिस कमिश्नर, 26 आईपीएस का तबादला

Share Post

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस ए. सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर का पहला नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। इससे पहले लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर तैनात किए गए थे। इसी दौरान कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

गुरुवार को कैबिनेट में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर को तैनात किए जाने को लेकर मुहर लगी थी। इसके बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन शरू हो गया। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर और आठ एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और छह से सात पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चला। इसके बाद कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए।

जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, पुष्पांजलि नोएडा में, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने हैं।

नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने हैं। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, प्रीतिंदर सिंह गोरखपुर रेंज और शलभ माथुर, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी बने हैं।

अमित पाठक ग़ाज़ियाबाद एसएसपी/डीआईजी, किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी।

वाराणसी नगर (कमिश्नरेट) के थाने

कोतवाल, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, मड़ुवाडीह, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटक और महिला थाना

वाराणसी ग्रामीण के थाने

रोहनियां, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर और सिंधौरा

कानपुर नगर (कमिश्नरेट) के थाने

कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरवंश मोहान, बादशाही नाका, अनवर गंज, रायपुरवा, बैकलगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजल गंज, अरमापुर और महिला थाना।

कानपुर आउटर के थाने

महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, सजेती, साढ़, बिधनू (हि.स.)

Share it
Top