Home » उत्तर प्रदेश » कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, अफरातफरी के बीच बचाव कार्य जारी

कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, अफरातफरी के बीच बचाव कार्य जारी

👤 manish kumar | Updated on:12 May 2021 4:51 AM GMT

कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, अफरातफरी के बीच बचाव कार्य जारी

Share Post

गाजियाबाद । बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और वहां रखे ड्रम व सिलेंडर फटने लगे। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। लोग धमाके की आवाज से सहम गए। दमकल विभाग की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है और कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

बुधवार की सुबह थाना कवि नगर इलाके के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लॉट संख्या एफ 26 में एक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई । फैक्टरी में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। जिससे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्टरी इसकी चपेट में आ गयी। इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। दमकल विभाग की टीम के पहुंचने तक आग ने पास की फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। आसपास के एरिया को खाली कराते हुए दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई।

बताया जा रहा है कि फैक्टरी में केमिकल के ड्रम और सिलेंडर रखे हुए थे जो फटने शुरू हो गए इसके कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे इलाके में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नुकसान के बारे में भी अभी स्थिति साफ नहीं है। जिला अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मौके पर आग बुझाने और राहत बचाव का कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share it
Top