विदेशों में फंसे नागरिकों की मदद करती रहेगी ऑस्ट्रेलिया की सरकार : मॉरिसन
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि उनकी सरकार कोरोना संकट के कारण विदेशों में फंसे हुए अपने नागरिकों की मदद करती रहेगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने, रक्षा मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स और गृह मंत्री पीटर डट्टन से बात की है कि कुछ ऐसे उपाय निकाले की विदेशों में फंसे हुए ऑस्ट्रेलिया के नागरिक अपने घर लौट सकें। मॉरिसन ने कहा कि हमें लगता है कि इनमें से कुछ लोग कठिन परिस्थतियों में रह रहे हैं। हमारी कंसुलर टीम उनकी मदद करने के लिए बहुत ही बढ़िया काम कर रही हैं। हम उनकों घर लाने के लिए और अधिक मदद करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि विदेशों में फंसे 19 हजार के करीब ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने दूतावास से आग्रह किया है कि वह अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना चाहते हैं।ऑस्ट्रेलिया में शनिवार तक कोरोना संक्रमण के 24,602 मामले दर्ज हुए थे जबकि 485 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। विक्टोरिया और न्यूसाउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं।