Home » दुनिया » दूसरी ट्रंप-किम बै"क के लिए बातचीत जारी

दूसरी ट्रंप-किम बै"क के लिए बातचीत जारी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Sep 2018 5:50 PM GMT

दूसरी ट्रंप-किम बैक के लिए बातचीत जारी

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहुत गर्मजोशी भरा पत्र लिखकर उनसे दूसरी शिखर बै"क का अनुरोध किया है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह पहले से ही संभावित बै"क के लिए जमीन तैयार करने की प्रक्रिया में है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच पहली बै"क इस साल जून में सिंगापुर में आयोजित की गयी थी।

दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में हाथ मिलाए जाने और इसे ऐतिहासिक बताए जाने के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत रूकी है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। यह गर्मजोशी से भरा और सकारात्मक पत्र है। हम तबतक पूरा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं जबतक उत्तर कोरिया के नेता ऐसा करने के लिए सहमत नहीं होते हैं।

उन्होंने कहा, पत्र का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रपति के साथ दूसरे दौर की बै"क का आग्रह और कार्यक्रम तय करना है, जिसके लिए हम तैयार हैं और उसके लिए पहले से ही समन्वय की प्रक्रिया में हैं।

पिछले महीने, ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को उत्तर कोरिया की प्रस्तावित यात्रा टालने का निर्देश दिया था और कहा था कि उनका मानना है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्राrकरण के संबंध में पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं।

लेकिन सोमवार को सैंडर्स ने इस पत्र को दोनों नेताओं के बीच संबंधों में प्रगति का पर्याप्त साक्ष्य बताया।

उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस चाहता है कि यह बै"क हो।

सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति को लिखा किम जांग उन का पत्र निश्चित रूप से निरंतर संवाद की प्रतिबद्धता, कुछ महीने पहले दोनों के बीच हुई बै"क के बाद की प्रगति पर काम की निरंतरता और प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्राrकरण पर ध्यान की निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है।

उन्होंने इस बात को खारिज किया कि देशों ने पहली शिखर वार्ता में तय किये गये लक्ष्यों की तरफ कोई प्रगति नहीं की।

सैंडर्स ने कहा कि उत्तर कोरिया में हाल की परेड उनके परमाणु शस्त्रागार के बारे में नहीं थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अब तक अपनी नीतियों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है।

Share it
Top