Home » दुनिया » पाक से दोस्ती पर चीन ने कहा-शहद जैसी मीठी और लोहे की तरह मजबूत है हमारी यारी

पाक से दोस्ती पर चीन ने कहा-शहद जैसी मीठी और लोहे की तरह मजबूत है हमारी यारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:21 Oct 2017 3:48 PM GMT

पाक से दोस्ती पर चीन ने कहा-शहद जैसी मीठी और लोहे की तरह मजबूत है हमारी यारी

Share Post

बीजिंग, (एजेंसी)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पार्टी कांग्रेस में पाकिस्तान को चीन का पक्का दोस्त बताया है। हर पांच साल पर होने वाला कम्युनिस्ट पार्टी का यह कार्पाम हफ्ते भर तक चलता है। सीपीसी इंटरनेशनल डिपार्टमेंट में उपमंत्री गुओ जोऊ ने कहा कि `पाकिस्तान हमारा पक्का दोस्त है और दोनों देशों की दोस्ती शहद सी मीठी और लोहे सी मजबूत है।'

18 से 24 अक्टूबर तक चलने वाली इस कांग्रेस में सीपीसी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच वर्षीय दूसरे कार्यकाल के लिए नए नेताओं का चयन करेगी। पार्टी कांग्रेस के इतर पाकिस्तानी मीडिया के एक सवाल के जवाब में गुओ ने ये बातें कहीं। माना जाता है कि एक स्तर तक यह पहले से तैयार होता है कि क्या कहा जाना है, जो दिखाता है कि पार्टी की प्राथमिकता क्या है। इसके अलावा गुओ ने उत्तर कोरिया और जापान के साथ संबंधों के बारे में भी बात की।
गुओ ने कहा कि पार्टी अगले पांच सालों में अपने पड़ोसी के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने पर ध्यान देगी, क्योंकि चीन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। 2012 के बाद शी के पहले कार्यकाल में भी यह प्रभावी रहा। ज्ञात रहे कि 2012 के बाद पहली बार चीन ने पड़ोसियों के साथ संबंधों को लेकर स्पेशल कॉन्पेंस का आयोजन किया था। उन्होंने कहा, 'चीन के कई सारे पड़ोसी हैं। जमीन से जुड़ी सीमा पर हमारे 14 पड़ोसी हैं, जबकि समुद्री सीमा पर कई अन्य पड़ोसी हैं। अच्छे पड़ोसियों के बिना हम देश की सुरक्षा नहीं कर सकते। यह सरकार और पार्टी दोनों स्तर पर विशेष ध्यान देने की मांग करता है। 2012 में हुए पिछली पार्टी कांग्रेस के बाद सेंट्रल कमिटी ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर विशेष ध्यान दिया है।' सीपीसी का इंटरनेशनल डिपार्टमेंट दूसरे देशों की राजनीतिक पार्टियों के साथ संबंधों को तय करने में अहम भूमिका निभाता रहा है। साथ ही चीन की विदेश नीति की प्राथमिकताओं को भी तय करने में भी इसकी अहम भूमिका है। इन प्राथमिकताओं को चीन का विदेश मंत्रालय अमलीजामा पहनाता है। दूसरे देशों में स्थित चीन के दूतावासों में सीपीसी के प्रतिनिधि भी तैनात हैं।
गुओ ने इस बात को रेखांकित किया कि पार्टी ने बातचीत और सहयोग के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं। हालिया वर्षों में सीपीसी का इंटरनेशनल डिपार्टमेंट भारत सहित अन्य देशों में अपनी पहुंच को विस्तार देने में जुटा है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ पारंपरिक संबंधों के अलावा इस डिपार्टमेंट ने बीजेपी के साथ भी अपने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है।
बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्रियों को चीन आमंत्रित करना शामिल है। साल 2015 में इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के मंत्री वांग जियारूई ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें चीन आने का न्यौता दिया था।
शिवराज, मनोहर लाल खट्टर भी जा चुके चीन
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन के दौरे पर गए थे और सीपीसी आईडी के अधिकारियों से मुलाकात की थी। हालिया वर्षों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चीन का दौरा कर चुके हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी चीन गए थे।

Share it
Top