Home » दुनिया » चंद्रबाबू ने कृषि क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग का आह्वान किया

चंद्रबाबू ने कृषि क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग का आह्वान किया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:21 Oct 2017 3:49 PM GMT

चंद्रबाबू ने कृषि क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग का आह्वान किया

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सहयोग से कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा। अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने आयोवा विश्वविद्यालय के साथ इस हफ्ते विश्व खाद्य पुरस्कार कार्यक्रम के तहत कृषि पर विशेष सत्र का आयोजन किया था। नायडू इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका आये हुए हैं।

नायडू ने आयोवा में यूएसआईएसपीएफ द्वारा आयोजित बै"क में कहा,भारत और अमेरिका के बीच कृषि सहयोग से दोनों देशों को उन नवोन्मेषी विचारों और तकनीकी जानकारियों का आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा जिससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी और इसके परिणाम दोनों देशों के लिए काफी अच्छे होंगे।
इस बै"क का उद्देश्य उन विषयों पर चर्चा करना था जिनके तहत अमेरिकी औद्योगिक जगत आंध्र प्रदेश सरकार के किसानों के लिए कृषि सेवाएं और नई तकनीक मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर पाए। बै"क में भारत सरकार के एक प्रतिनिधि मंडल सहित जे डी फाइनेंशियल, पेप्सीको, अमेरिका के कृषि विभाग, यूएस इंडिया फाउंडेशन, ग्रेनप्रो, पायनियर और ग्लोबल फूड बैंकिंग नेटवर्क के प्रतिनिधि शामिल हुए। बै"क में चर्चा भारत-अमेरिका निवेश और व्यापार के अवसरों पर केंद्रित रही।

Share it
Top