Home » दुनिया » मैटिस को हटाना चाहते हैं ट्रंप : रिपोर्ट

मैटिस को हटाना चाहते हैं ट्रंप : रिपोर्ट

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:6 Sep 2018 3:25 PM GMT

मैटिस को हटाना चाहते हैं ट्रंप : रिपोर्ट

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रक्षा मंत्री जिम मैटिस के साथ जबरदस्त मतभेदों के कारण उन्हें हटाना चाहते हैं। द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मैटिस को हटाने की अटकलें अब पहले से काफी ज्यादा वास्तविक हैं। मशहूर खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आगामी किताबफियर ः ट्रंप इन द व्हाइट हाउसमें किए गए खुलासों के बाद इन अटकलों को बल मिला है।

बहरहाल, ट्रंप ने रिपोर्ट प्रकाशित होने के तुरंत बाद ऐसे किसी कदम से इनकार किया और कहा कि मैटिस बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैटिस पहली भारत-अमेरिका 2t2 वार्ता में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ भारत में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है,बॉब वुडवर्ड की नई किताब में रक्षा मंत्री जिम मैटिस के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत के बारे में इस सप्ताह हुए खुलासे के बाद व्हाइट हाउस में इस बात की चर्चा गर्म है कि मैटिस के बाद पेंटागन में कौन उनकी जगह लेगा।

वुडवर्ड ने दावा किया कि मैटिस ने अपने साथियों से कहा कि ट्रंप की समझपांचवीं या छ"ाr कक्षा के बच्चेजैसी है। 448 पृष्"ाsं की इस किताब का विमोचन 11 सितंबर को होगा तथा इसमें ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस के काम करने और फैसले लेने की प्रक्रिया के बारे में अंदरुनी जानकारियां होंगी।

द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मैटिस अगले कुछ महीनों में किसी भी समय पद छोड़ देंगे। इससे एक दिन पहले मैटिस ने एक बयान जारी करते हुए वुडवर्ड की किताब में उनकी टिप्पणी को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा,वुडवर्ड की किताब में मेरे हवाले से राष्ट्रपति के बारे में जो शब्द कहे बताए गए हैं वैसे अपमानजनक शब्द ना तो मैंने कभी कहे और ना ही मेरी मौजूदगी में कहे गए।

Share it
Top