Home » दुनिया » बॉब वुडवर्ड की किताब काल्पनिक है : ट्रंप

बॉब वुडवर्ड की किताब काल्पनिक है : ट्रंप

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:6 Sep 2018 3:26 PM GMT

बॉब वुडवर्ड की किताब काल्पनिक है : ट्रंप

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मशहूर खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आगामी किताब को एक काल्पनिक कहानी बताया।

फियरः ट्रंप इन द व्हाइट हाउसशीर्षक की 448 पृष्"ाsं की किताब 11 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध होगी और इसमें ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस के काम करने और फैसले लेने की प्रक्रिया के बारे में अंदरुनी जानकारियां होंगी।

ट्रंप ने बुधवार को ओवल कार्यालय में कुवैत के अमीर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,यह किताब काल्पनिक कथा है। अगर आप वुडवर्ड का इतिहास देखोगे तो उन्हें दूसरे राष्ट्रपतियों के साथ भी ऐसी ही दिक्कत रही है। उन्हें पब्लिसिटी पसंद हैं। वह कुछ किताबें बेचते हैं।

सैकड़ों साक्षात्कार के आधार पर इस किताब में द वाशिंगटन पोस्ट के सह संपादक वुडवर्ड ने रक्षा मंत्री जिम मैटिस समेत वरिष्" प्रशासनिक अधिकारियों का हवाला दिया है जिन्होंने राष्ट्रपति के खिलाफ बोला है।

ट्रंप ने कहा,हमने किसी अन्य प्रशासन की तुलना में दो साल से भी कम वक्त में ज्यादा काम किया है। यह अद्भुत है। हम जल्द ही दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं।

Share it
Top