Home » दुनिया » दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने परमाणु कूटनीति से पहले किम से मुलाकात की

दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने परमाणु कूटनीति से पहले किम से मुलाकात की

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:6 Sep 2018 3:27 PM GMT

दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने परमाणु कूटनीति से पहले किम से मुलाकात की

Share Post

सोल, (एपी)। दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस महीने आयोजित होने वाले तीसरे अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के प्रबंधों पर और वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच परमाणु कूटनीति में आ रहे अवरोधों को रोकने में मदद पर चर्चा के लिए बुधवार को प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन के कार्यालय ने बताया कि उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने उनका निजी पत्र किम को सौंपा और बिना ब्योरे वाले मुद्दों पर बातचीत की।

उत्तर कोरिया में रात्रिभोज में शामिल होने के बाद प्रतिनिधिमंडल का दक्षिण कोरिया वापसी का कार्यक्रम है। उन्होंने इससे पहले पूर्व खुफिया प्रमुख किम योंग चोल से मुलाकात की जो परमाणु मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने प्योंगयांग के कोरयो होटल में अंतर-कोरियाई मामलों को देख रहे उत्तर एजेंसी के अध्यक्ष रि सोन गवोन से भी मुलाकात की।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि वे विस्तृत ब्यौरा नहीं दे सके। मून का कार्यालय उनकी यात्रा पर गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बना रहा है।

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरिया और उसके शीर्ष नेताओं के बीच इस महीने 18-20 सितंबर को प्योगयांग में शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसी बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्राrकरण की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।

उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्राrकरण के अमेरिका के प्रयास बाधित होने के बीच 18-20 सितंबर को होने वाली इस शिखर सम्मेलन की घोषणा की गई है। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह तीसरा अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन होगा।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यूई-योंग ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेता उत्तर कोरिया की राजधानी में मिलेंगे औरपरमाणु निरस्त्राrकरण के व्यावहारिक कदम पर चर्चा करेंगे।

Share it
Top