Home » दुनिया » विश्व हिंदू सम्मेलन में प्रतिनिधियों को एकता के संदेश के साथ मिले लड्डू

विश्व हिंदू सम्मेलन में प्रतिनिधियों को एकता के संदेश के साथ मिले लड्डू

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:9 Sep 2018 3:01 PM GMT
Share Post

शिकागो, (भाषा)। शिकागो में हो रहे विश्व हिंदू सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को उनके स्वागत के तौर पर दो लड्डू के पैकेट दिए गए हैं जिनमें एक लड्डू सख्त और एक लड्डू नरम है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मि"ाई के ये पैकेट आम धारणा का यह संदेश देने के लिए वितरित किए गए हैं कि हिंदू समाज एकजुट नहीं है। कलेक्टिव एफर्ट्स फॉर हिंदू एमरजेंस पर चर्चा में शनिवार को डब्ल्यूएचसी के हिंदू संग"नात्मक सम्मेलन के समन्वयक गुना मगेसन ने कहा, नरम लड्डू आज हिंदुओं की स्थिति को दिखाता है कि उन्हें आसानी से बांटा और निगला जा सकता है जबकि हिंदू समाज के लिए भविष्य का दृष्टिकोंण एक सख्त लड्डू की तरह होना चाहिए जो मजबूती से बंधा हो।

भारत सेवा आश्रम के स्वामी पूर्णात्मानंदा ने कहा कि पुनरुत्थान के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धार्मिक शिक्षाएं मानवता के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू शिक्षा देने के लिए स्कूल और कॉलेज खुलने चाहिए। हिंदुत्व के पुनरुत्थान पर चिन्मय मिशन के आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा, हर चीज घर से शुरू होती है। जब परिवार टूटता है तो संस्कृति टूटती है और आसामंजस्यता का जीवन शुरू होता है। हमें हिंदुओं को हिंदुत्व में बदलना होगा।

हिंदू धर्म आचार्य सभा के महासचिव स्वामी परमात्मानंदा ने कहा कि हिंदुओं को ना केवल अपने बल्कि पूरी दुनिया के पुनरुत्थान के लिए सामूहिक रूप से सोचना होगा। नामधारी पंथ के सद्गुरू दलीप सिंह ने हिंदुओं से अंग्रेजी में इंडिया के बारे में बताने के बजाय इसे भारत बुलाने का अनुरोध किया। जो हिंदु हिंदी जानते हैं उन्हें हमेशा हिंदी ही बोलनी चाहिए।

Share it
Top