Home » दुनिया » सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया के नेता प्योंगयांग पहुंचे

सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया के नेता प्योंगयांग पहुंचे

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:18 Sep 2018 5:51 PM GMT

सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया के नेता प्योंगयांग पहुंचे

Share Post

सोल, (एएफपी)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ इस साल के अपने तीसरे शिखर सम्मेलन के लिए प्योंगयांग पहुंच गये हैं।

दोनों नेताओं के बीच परमाणु निरस्त्राrकरण के अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रूकी हुई बातचीत फिर से शुरू करने पर चर्चा होने की उम्मीद है। किम ने प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर मून का स्वागत किया। मून के विमान की सीढ]ियों से नीचे उतरने पर दोनों नेता गले मिले। दोनों नेता अपनी-अपनी पत्नी के साथ वहां मौजूद थे। मून के सैन्य स्वागत से पहले दोनों नेताओं ने कुशल-क्षेम पूछा। हवाईअड्डा पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे, सभी के हाथों में उत्तर कोरिया का झंडा था। वहीं, दक्षिण कोरिया का प्रतीक चिह्न सिर्फ उनके विमान पर दिख रहा था।

Share it
Top