Home » दुनिया » पाकिस्तान की वित्तीय मदद के अनुरोध का हर पहलू से समीक्षा करेगा अमेरिका

पाकिस्तान की वित्तीय मदद के अनुरोध का हर पहलू से समीक्षा करेगा अमेरिका

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:12 Oct 2018 5:23 PM GMT
Share Post

वॉशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका ने कहा कि वह पाकिस्तान की वित्तीय मदद के अनुरोध की हर पहलू से समीक्षा करेगा। इसमें पाकिस्तान की ठ्ठण स्थिति भी शामिल है। अमेरिका को लगता है कि पाकिस्तान के आर्थिक संकट की वजह उस पर चीन का भारी कर्ज भी है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज की मांग की है। आईएमएफ पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान को अपने ऊपर कर्ज की हर एक जानकारी देनी होगी।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, wपाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से वित्तीय सहायता का आग्रह किया है। इन सभी मामलों में हम हर पहलू की बारीकी से जांच-परख करेंगे जिसमें पाकिस्तान की कर्ज स्थिति भी शामिल है। जिसका मूल्यांकन हम किसी भी तरह की ठ्ठण योजना में करते हैं।w

नोर्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा, wविदेश मंत्री ने इस बारे में कुछ महीने पहले कहा था। मुझे लगता है कि चीन से कर्ज पाकिस्तान की इस स्थिति का एक कारण हो सकती है।

पाकिस्तान के राहत पैकेज पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड से मेल खाती है।

लेगार्ड ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि आर्थिक मदद पाने के लिए पाकिस्तान को अपने पुराने कर्ज के बारे में पूरी तरह पारदर्शी होना होगा। इसमें चीन से लिया गया कर्ज भी शामिल है।

Share it
Top