Home » दुनिया » क्यूबा के राष्ट्रपति ने प्योंगयांग में उ. कोरिया के नेता से की मुलाकात

क्यूबा के राष्ट्रपति ने प्योंगयांग में उ. कोरिया के नेता से की मुलाकात

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:5 Nov 2018 3:27 PM GMT
Share Post

सियोल, (एएफपी) । उत्तर कोरिया के दौरे पर आए क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनल ने प्योंगयांग में देश के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात के साझा चिंता के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्यूबा के राष्ट्रपति का प्योंगयांग दौरा ऐसे समय पर हो रहा है वाशिंगटन ने कुछ ही दिन पहले क्यूबा पर ताजा आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। लगभग आधी सदी तक चले वैमनस्य के बाद अमेरिका के क्यूबा के साथ संबंध 2015 में बहाल हुए थे। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आई है।

वामपंथी शासन वाला क्यूबा उत्तर कोरिया के कुछ बचे हुए सहयोगियों में से एक है। आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया, साझा चिंता के अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ है। यह बातचीत अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर हुई और सभी मुद्दों पर आम राय बन गई है।

केसीएनए की खबर के मुताबिक प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को डियाज-केनल का स्वागत उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और उनकी पत्नी री सोल जु ने किया। यहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और बाद में उन्होंने एक भोज और कंसर्ट में हिस्सा लिया। भोज के दौरान किम ने क्यूबा के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह बै"क दोनों देशों के बीच दोस्ती को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति को दर्शाती है। इसकी प्रतिक्रिया में डियाज-केनल ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ पारंपरिक रूप से दोस्ताना संबंध बरकरार रखते हुए प्रतिद्वंद्वी ताकतों से निपटने के लिए तैयार हैं।

Share it
Top