Home » दुनिया » ब्रेग्जिट समझौते को बचाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं: टेरेसा मे

ब्रेग्जिट समझौते को बचाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं: टेरेसा मे

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:13 Nov 2018 3:54 PM GMT

ब्रेग्जिट समझौते को बचाने के लिए  अथक प्रयास  किए जा रहे हैं: टेरेसा मे

Share Post

लंदन, (एएफपी)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ब्रेक्जिट के उस समझौते को बचाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है जो यूरोपीय संघ के साथ जोरशोर से जारी बातचीत के बावजूद हाथ से फिसलता जा रहा है।

मार्च में बिना किसी समझौते के 27 देशों की सदस्यता वाले यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर हो जाने की भयावह आशंका को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर मे ने लंदन शहर के वित्तीय जिले के नेताओं के साथ बातचीत की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक संघ से अलग होने की शर्तों को तय कर लिया जाए ताकि व्यापार व्यवस्था सुचारु ढंग से जारी रहे और बाजारों में किसी तरह का भय पैदा न हो।

मे के कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, हमारे यूरोपीय संघ से अलग होने के संबंध में बातचीत का सिलसिला अब अंतिम चरण में है। बयान में कहा गया, हम संबंध विच्छेद समझौते के शेष अहम मुद्दों पर प्रगति करने के लिए दिन रात अत्यंत क"िन प्रयास कर रहे हैं। ब्रिटेन सरकार के एक सूत्र ने कहा कि अगर संबंध विच्छेद समझौते पर हस्ताक्षर के संबंध में इस महीने यूरोपीय संघ का कोई अतिरिक्त शिखर सम्मेलन होने की उम्मीद बनती है तो बुधवार तक कोई समझौता हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की सूरत में यह संकट 13 दिसंबर को होने वाले यूरोपीय संघ के नियमित शिखर सम्मेलन तक खिंच सकता है।

Share it
Top