Home » दुनिया » मेलानिया ट्रम्प ने उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बर्खास्तगी की अपील की

मेलानिया ट्रम्प ने उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बर्खास्तगी की अपील की

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 Nov 2018 3:42 PM GMT

मेलानिया ट्रम्प ने उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बर्खास्तगी की अपील की

Share Post

वाशिंगटन, (एएफपी)। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की बर्खास्तगी की अपील की।

राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा प्रशासन के किसी वरिष्" अधिकारी की निंदा किए जाने का यह दुर्लभ मामला है। मेलानिया ट्रम्प की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने एक बयान में कहा, प्रथम महिला के कार्यालय का यह मत है कि वह मीरा रिकार्डेल अब व्हाइट हाउस में काम करने का सम्मान पाने योग्य नहीं है। ग्रीशम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुए मध्यावधि चुनाव के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकते हैं।

वॉल स्ट्रीट ने अपनी एक खबर में दावा किया था कि मीरा रिकार्डेल को बर्खास्त कर उन्हें व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया। खबरों के अनुसार मीरा रिकार्डेल ने पिछले महीने अफीका यात्रा के दौरान प्रथम महिला के स्टाफ से झंझट मोल ले लिया था और ऐसा समझा जाता है कि मेलानिया ट्रंप के बारे में वे मीडिया में नकारात्मक खबरें दे रही थी।

Share it
Top