Home » दुनिया » कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में लापता लोगों की संख्या बढ़ी, ट्रंप कर सकते हैं दौरा

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में लापता लोगों की संख्या बढ़ी, ट्रंप कर सकते हैं दौरा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 Nov 2018 3:41 PM GMT

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में लापता लोगों की संख्या बढ़ी, ट्रंप कर सकते हैं दौरा

Share Post

पैराडाइज (अमेरिका), (एएफपी)। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी सबसे घातक आग में लापता हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 600 से ऊपर पहुंच गई। वहीं बचावकर्मियों ने सात अतिरिक्त मृतकों के अवशेष बरामद किए हैं।

इन सात मृतकों का पता लगने के साथ ही कैंप फायर में मारे गए कुल लोगों की संख्या 63 पर पहुंच गई है।

अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की सूची में शामिल लोगों की संख्या 300 से 631 पर पहुंच गई जब जांचकर्ताओं ने वापस जाकर उन आपात कॉल की समीक्षा की जो उत्तर कैलिफोर्निया में आ" नवंबर को लगी कैंप फायर के दौरान किये गए थे।

वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया के मलीबू में लगी दूसरी आग वूलसे फायर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग के पीड]ितों से मिलने के लिए शनिवार को पश्चिमी राज्य का दौरा कर सकते हैं। इसे राज्य के इतिहास में सबसे भयावह एवं विनाशकारी जंगल में लगी आग बताया जा रहा है।

Share it
Top