Home » दुनिया » हिजबुल्ला की घुसपैठ सुरंगों को नष्ट करने के लिये इज़राइल ने शुरू किया अभियान

हिजबुल्ला की घुसपैठ सुरंगों को नष्ट करने के लिये इज़राइल ने शुरू किया अभियान

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:4 Dec 2018 3:46 PM GMT
Share Post

यरूशलम, (एएफपी)। इज़राइल की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने लेबनान से उसके इलाके में घुसपै" के लिए बिछाई गई हिजबुल्ला की सुरंगों की पहचान की है और उन्हें नष्ट करने के लिये अभियान शुरू किया है।

इज़राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा किहमले के लिये बनाई गई सुरंगेंअभी चालू हालत में नहीं हैं। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कितनी सुरंगों को खोजा गया है और उन्हें कैसे नष्ट किया जाएगा। कॉनरिकस ने कहा कि सभी अभियानों को इज़राइली क्षेत्र में अंजाम दिया जाएगा, हालांकि इससे हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ने की संभावना है। इज़राइल इस शिया आतंकी समूह के साथ 2006 में युद्ध लड़ा था। सेना ने इन सुरंगों को ध्वस्त करने या उन्हें भरने के लिये विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया है। कॉनरिकस ने पत्रकारों को बताया,हमनें आतंकी संग"न हिजबुल्ला द्वारा लेबनान से इज़राइल की तरफ बनाई गई सुरंगों को पता लगाने और इन सुरंगों को नाकाम बनाने के लिये नार्दर्न शील्ड अभियान शुरू किया है। इस अभियान की घोषणा इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की सोमवार रात अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से हुई मुलाकात के बाद की गई।इज़राइल का मुख्य दुश्मन ईरान हिजबुल्ला की मदद करता है।

Share it
Top