Home » दुनिया » पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए नहीं दी जाए आईएमएफ से मदद : अमेरिका

पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए नहीं दी जाए आईएमएफ से मदद : अमेरिका

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:13 Dec 2018 3:35 PM GMT

पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए नहीं दी जाए आईएमएफ से मदद : अमेरिका

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार यह सुनिश्चित करने की हर कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मिलने वाली धन राशि का उपयोग चीन का कर्ज उतारने के लिए ना करे।

पाकिस्तान ने आईएमएफ से आ" अरब डॉलर की वित्तीय राहत मांगी है ताकि वह अपने भुगतान संतुलन के संकट से निपट सके। मौजूदा समय में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।

इस संबंध में पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच हुई बै"क बेनतीजा रही थी।

अमेरिका को लगता है कि पाकिस्तान की आर्थिक चुनौती का बड़ा कारण चीन द्वारा दिया गया ठ्ठण है।

यहां संसद की एक सुनवाई के दौरान अंतरराष्ट्रीय मामलों के कोष के उप मंत्री डेविड मालपास ने सांसदों को बताया, हम आईएमएफ के साथ काम कर रहे हैं और हमने उसे स्पष्ट कर दिया है कि यदि वह पाकिस्तान को कोई मदद देता भी है तो यह तय करे कि इसका उपयोग चीन के ठ्ठण के भुगतान के लिए नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सांसदों को डर है कि कहीं आईएमएफ से मिलने वाली वित्तीय मदद से पाकिस्तान अपने ऊपर बकाया चीन के ठ्ठण का भुगतान ना करने लगे।

मालपास ने कहा कि अमेरिका यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि पाकिस्तान अपने आर्थिक कार्यक्रम को बदले ताकि वह भविष्य में फिर से बर्बाद ना हो।

Share it
Top