Home » दुनिया » शी के साथ वार्ता में किम ने अमेरिका के साथ गतिरोध पर जताई चिंता

शी के साथ वार्ता में किम ने अमेरिका के साथ गतिरोध पर जताई चिंता

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 Jan 2019 3:07 PM GMT

शी के साथ वार्ता में किम ने अमेरिका के साथ  गतिरोध  पर जताई चिंता

Share Post

सोल, (एएफपी) । उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत के दौरान परमाणु निरस्त्राrकरण वार्ता में गतिरोध को लेकर चिंता व्यक्त की।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति केसीएनए ने कहा कि किम ने अमेरिका-उत्तर कोरिया के संबंधों में सुधार और परमाणु निरस्त्राrकरण वार्ता में पैदा हुए गतिरोध पर चिंता व्यक्त की। उसने बताया कि किम ने कहा कि प्योंगयांग के वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के मूल रुख में बदलाव नहीं आया है। चीन उत्तर कोरिया का मुख्य राजनयिक समर्थक और अहम व्यापारिक साझीदार है।

केसीएनए ने कहा, शी चिनफिंग ने कहा कि डीपीआरके (उत्तर कोरिया) द्वारा उ"ाए गए वैध मुद्दे उनकी उचित मांगें हैं और वह इस बात से सहमत हैं कि डीपीआरके के न्यायसंगत हितों का उचित तरीके से समाधान होना चाहिए। उसने बताया कि शी ने सुविधाजनक समय पर उत्तर कोरिया आने का किम का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। यह 2012 में सत्ता के आने के बाद शी की उत्तर कोरिया की पहली यात्रा होगी लेकिन प्योंगयांग ने यह पहली बार नहीं कहा है कि शी ने उनका निमंत्रण स्वीकार किया है। उसने पिछले साल मार्च में किम के बीजिंग की यात्रा करने के बाद भी यही कहा था।

Share it
Top