Home » दुनिया » ईरान स्वदेशी राकेटों से करेगा दो उपग्रहों का प्रक्षेपण

ईरान स्वदेशी राकेटों से करेगा दो उपग्रहों का प्रक्षेपण

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 Jan 2019 3:08 PM GMT

ईरान स्वदेशी राकेटों से करेगा दो उपग्रहों का प्रक्षेपण

Share Post

तेहरान, (एपी)। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनका देश जल्दी ही स्वदेश में तैयार राकेटों से दो नए उपग्रह अंतरिक्ष में भेजेगा। रूहानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह प्रक्षेपण आने वाले हफ्तों में जल्दी ही होगा। ईरान आमतौर पर 1979 की इस्लामी क्रांति की बरसी पर फरवरी में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है। इससे पहले ईरान ने पिछले दशक में कम जीवन-काल वाले कई उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था। ईरान ने 2013 में एक बंदर भी अंतरिक्ष में भेजा था। अमेरिका और उसके सहयोगियों को इस बात की चिंता है कि उपग्रह के प्रक्षेपण में काम आने वाली प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल लंबी दूरी की मिसाइलों को विकसित करने में भी किया जा सकता है। अमेरिका का कहना है कि अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने का ईरानी कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव का उल्लंघन है। हालांकि ईरान जोर देता रहा है कि इन प्रक्षेपणों से प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं होता।

Share it
Top