Home » दुनिया » खशोगी हत्या पर पोम्पिओ के लिए सऊदी अरब से बातचीत रही मुश्किल भरी

खशोगी हत्या पर पोम्पिओ के लिए सऊदी अरब से बातचीत रही मुश्किल भरी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Jan 2019 3:26 PM GMT

खशोगी हत्या पर पोम्पिओ के लिए सऊदी अरब से बातचीत रही मुश्किल भरी

Share Post

रियाद, (एएफपी)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को पत्रकार एवं आलोचक जमाल खशोगी की हत्या के लिए सऊदी अरब के वली अहद पर दबाव बनाने और रियाद के साथ सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने संबंधी बातचीत के बीच संतुलन बि"ाने के लिए सोमवार को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पश्चिम एशिया की लंबी यात्रा पर निकले अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने शाह सलमान और उनके बेटे वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की। इस बातचीत में यमन के संघर्ष और ईरान से मिल रही धमकियों समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई।

खशोगी की हत्या के बाद से पोम्पिओ राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे दूसरे दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं हालांकि यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने अपने करीबी सहयोगी से अपराध में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार "हराने की मांग की। पोम्पिओ ने उनसे बातचीत के बाद कहा कि शाह एवं वली अहद, दोनों ने माना कि यह जवाबदेही तय होनी जरूरी है। उन्होंने कहा, उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। सऊदी अरब के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में दो अक्टूबर को पत्रकार खशोगी की हत्या के बाद से दोनों देशों के संबंध में तनाव रहा है।

Share it
Top