Home » दुनिया » सुरक्षा क्षेत्र को लेकर ट्रंप ने की एर्देआन से फोन पर बात

सुरक्षा क्षेत्र को लेकर ट्रंप ने की एर्देआन से फोन पर बात

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Jan 2019 3:28 PM GMT

सुरक्षा क्षेत्र  को लेकर ट्रंप ने की एर्देआन से फोन पर बात

Share Post

अंकारा, (एएफपी)। सीरिया में कुर्द लड़ाकों के भविष्य को लेकर अमेरिका और तुर्की में बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्देआन से फोन पर बात की।

दोनों नेताओं के बीच उत्तरी सीरिया में सुरक्षा क्षेत्र बनाने को लेकर बातचीत हुई। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बातचीत की जानकारी दी है। दरअसल अमेरिका कुर्द लड़ाकों के साथ मिलकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख]िलाफ़ लडाई लड़ रहा है। अमेरिका को डर है कि सीरिया से उसके सैनिकों के वापस लौटने के बाद तुर्की कुर्द बलों पर हमला न कर दे।

तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकी मानता है। उसका मानना है कि तुर्की में चरमंपथ के लिये कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) जिम्मेदार है। इससे पहले रविवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर अमेरिकी बलों के सीरिया से वापस लौटने के बाद तुर्की ने कुर्द बलों पर हमले किए तो अमेरिका तुर्की को आर्थिक तौर पर तबाह कर देगा। तुर्की कई बार कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के खिलाफ हमले करने की चेतावनी दे चुका है, जिसके मद्देनजर ट्रंप ने तुर्की को आगाह किया था।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, wराष्ट्रपति ने उत्तर सीरिया में तुर्की की सुरक्षा चिंताओं को लेकर साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि तुर्की कुर्दों और दूसरी सीरियाई लोकतांत्रिक ताकतों के साथ गलत बर्ताव न करे, जिनके साथ मिलकर हम इस्लामिक स्टेट को हराने के लिये लड़ाई लड़ रहे हैं।w

अमेरिका के सीरिया से बीते महीने अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद तुर्की और अमेरिका के रिश्तों में सुधार देखा गया था। तुर्की के राष्ट्रपति एर्देआन ने अमेरिका के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि तुर्की बचे हुए इस्लामिक स्टेट को भी खत्म कर देगा।

Share it
Top