Home » दुनिया » पेलोसी ने ट्रम्प को दिया कार्यक्रम में बदलाव का सुझाव

पेलोसी ने ट्रम्प को दिया कार्यक्रम में बदलाव का सुझाव

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:17 Jan 2019 3:19 PM GMT
Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद होने के कारण कई अहम विभागों के पंगु हो जाने के मद्देनजर प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अपील की है कि वह 29 जनवरी को निर्धारित स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के अपने कार्यक्रम में बदलाव करें।

पेलोसी ने ट्रम्प को बुधवार को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया कि कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दिए जाने वाले स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन की तिथि सरकार के कामकाज पुनः शुरू करने तक पीछे खिसका दी जाए।हालांकि गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नील्सन ने एक ट्वीट में कहा कि विभाग और खुफिया सेवाएं स्टेट ऑफ द यूनियन को समर्थन देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने के कारण 80,000 संघीय कर्मियों के पास कोई काम नहीं है। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर का संघीय फंड मुहैया कराने को लेकर ट्रम्प प्रशासन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मतभेद के कारण सरकारी कामकाज बंद है।

पेलोसी ने पत्र में लिखा, अमेरिकी खुफिया सेवा एवं गृह सुरक्षा विभाग को 26 दिन से धन नहीं मिला है। कामकाज बंद होने के कारण अहम विभाग पंगु हो गए हैं। उन्होंने कहा, मेरा सुझाव है कि सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर सरकार के दोबारा कामकाज शुरू करने के बाद उचित तिथि तय करने के लिए हम मिलकर काम करें।

Share it
Top