Home » दुनिया » पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, इमरान खान ने ठोस कार्वाई के आदेश दिए

पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, इमरान खान ने ठोस कार्वाई के आदेश दिए

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:6 Feb 2019 3:36 PM GMT

पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, इमरान खान ने ठोस  कार्वाई के आदेश दिए

Share Post

इस्लामाबाद/कराची, (भाषा)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बदमाशों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर पवित्र ग्रंथों और मूर्तियों में आग लगा दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ तीव्र और "ाsस कार्वाई का आदेश दिया है।

यह घटना खैरपुर जिले के कुंब शहर में गत सप्ताह हुई। तोड़फोड़ के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए। खान ने मंगलवार को ट्विटर पर प्रांतीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तीव्र कार्वाई करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, सिंध सरकार को दोषियों के खिलाफ तीव्र और "ाsस कार्वाई करनी चाहिए। यह कुरान की शिक्षा के खिलाफ है। हिंदू समुदाय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। यह मंदिर समुदाय के लोगों के घरों के पास था इसलिए उन्होंने मंदिर की देखभाल करने के लिए किसी को नहीं रखा था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सुरक्षित है। समा टीवी ने बताया कि घटना के बाद इलाके के हिंदुओं ने शहर में प्रदर्शन किया। पाकिस्तान हिंदू परिषद के सलाहकार राजेश कुमार हरदसानी ने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य बल ग"ित करने की मांग की है। उन्होंने कहा, इस कृत्य ने हिंदू समुदाय के बीच अशांति पैदा कर दी है। इन तरह के हमले देशभर में धार्मिक सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत किए जाते हैं। पुलिस ने कहा कि वह हमलावर की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान की 22 करोड़ आबादी में हिंदू करीब दो फीसदी हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं। वे आए दिन चरमपंथियों द्वारा प्रताड]ित किए जाने की शिकायत करते हैं।

Share it
Top