Home » दुनिया » नवाज शरीफ को लाहौर की जेल से अस्पताल स्थानांतरित किया गया

नवाज शरीफ को लाहौर की जेल से अस्पताल स्थानांतरित किया गया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Feb 2019 3:12 PM GMT

नवाज शरीफ को लाहौर की जेल से अस्पताल स्थानांतरित किया गया

Share Post

लाहौर, (भाषा)। भ्रष्टाचार के मामले में सात साल के कारावास की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हृदयसंबंधी रोग के इलाज के लिए यहां कोट लखपत जेल से एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

शरीफ (69) को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से जिन्ना अस्पताल लाया गया। पंजाब के गृह विभाग ने जिन्ना अस्पताल के निजी वार्ड को शरीफ के वहां "हरने की अवधि के दौरान उपजेल घोषित किया है।

अपदस्थ प्रधानमंत्री शरीफ को सर्विसेज अस्पताल में छह दिनों तक उपचार के बाद सात फरवरी को वापस जेल ले जाया गया था। अस्पताल में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने उनका परीक्षण किया था और सर्वसम्मति से राय दी थी कि उन्हें हृदय चिकित्सा की जरूरत है।

बाद में पीएमएल-एन सुप्रीमो के निजी चिकित्सक अदनान खान ने पंजाब सरकार से एक ऐसे चिकित्सालय में शरीफ को हृदय चिकित्सक की चौबीसों घंटे की देखभाल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जहां हृदय चिकित्सा और अन्य संबंधित चिकित्सा सुविधाएं हों।

इसी अनुरोध पर पंजाब के गृह विभाग ने शरीफ को न्यूनतम जरूरी अवधि के लिए उपचार हेतु केंद्रीय जेल से जिन्ना अस्पताल स्थानांतरित करने को मंजूरी दी।

शरीफ 24 दिसंबर 2018 से जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बाद उनके खिलाफ दायर तीन भ्रष्टाचार के मामलों में से एक में जवाबदेही अदालत ने शरीफ को दोषी "हराया था।

उधर, गुरुवार को शरीफ के छोटे भाई और पीएमएलएन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई।

Share it
Top