Home » दुनिया » अफगानी राष्ट्रपति अमेरिकी कमांडर के साथ बैठक

अफगानी राष्ट्रपति अमेरिकी कमांडर के साथ बैठक

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 Feb 2019 3:21 PM GMT

अफगानी राष्ट्रपति अमेरिकी कमांडर के साथ बैठक

Share Post

काबुल, (शिन्हुआ)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने अमेरिकी सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल जोसफ वोटेल के साथ मंगलवार को बैठक की।

प्रेसीडेंट पैलेस की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि जनरल वोटेल के साथ बैठक में परस्पर हित, शांति प्रािढया, आतंकवाद और अफगानिस्तान की सुरक्षा तथा सुरक्षा बलों को मजबूत करने की दिशा में बातचीत हुई। अमेरिकी कमांडर ने श्री गनी से कहा कि अब उनका कार्यकाल लगभग खत्म हो गया है लेकिन अगला उत्तराधिकारी वह होगा जिसे अफगानिस्तान के बारे में बेहतर जानकारी होगी तथा वहां की सरकार, सेना और नागरिकों का रणनीतिक साझेदार रहेगा। श्री घानी ने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवादी समूहों के साथ संघर्ष के मामलों में पहले से ज्यादा सशक्त हुई हैं।

Share it
Top