Home » दुनिया » यौन शोषण पर ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत: पोप ने वैटिकन सम्मेलन में कहा

यौन शोषण पर ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत: पोप ने वैटिकन सम्मेलन में कहा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:21 Feb 2019 2:38 PM GMT
Share Post

वैटिकन सिटी, (एएफपी)। पोप फांसिस ने बाल यौन शोषण का मुकाबला करने के लिए वैटिकन में बृहस्पतिवार को एक ऐतिहासिक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि कैथोलिक चर्च में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विश्व "ाsस कदम उ"ाए जाने की उम्मीद करता है।

पोप ने अपनी तरह के प्रथम सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि ईश्वर के पवित्र बंदे सामान्य तौर पर निंदा किए जाने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि वे "ाsस और सक्षम उपाय चाहते हैं।

उन्होंने कहा, आइए हम उन बच्चों की सुनें, जो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

दरअसल, पोप यौन शोषण की लगातार हो रही घटनाओं से निपटना चाहते हैं। इन घटनाओं से 2018 में दुनिया भर के चर्च प्रभावित हुए।

पोप फांसिस (82) बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना चाहते हैं।

सम्मेलन में 114 शीर्ष बिशप को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो बाल यौन शोषण से निपटने के स्पष्ट विचारों के साथ लौटेंगे।

Share it
Top