Home » दुनिया » सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कुरैशी ने ओआईसी का बहिष्कार करने की धमकी दी

सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कुरैशी ने ओआईसी का बहिष्कार करने की धमकी दी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:27 Feb 2019 4:22 PM GMT

सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कुरैशी ने ओआईसी का बहिष्कार करने की धमकी दी

Share Post

इस्लामाबादा दुबई, (भाषा)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अगले महीने यूएई में इस्लामिक सहयोग संग"न (ओआईसी) की बै"क में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर कार्यक्रम का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

अबू धाबी में एक-दो मार्च को विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में स्वराज को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा, ओआईसी या किसी अन्य इस्लामी देश को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। मेरी आपत्ति ओआईसी बै"क में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी को लेकर है।

कुरैशी ने कहा, अगर स्वराज बै"क में शिरकत करेंगी तो मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगा।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट कावूसोगलू से टेलीफोन पर बातचीत हुई है।

कुरैशी ने कावूसोगलू को उद्धृत करते हुए कहा, हमारा मानना है कि भारत ने इस्लामिक देश के खिलाफ आक्रामकता बरती है और ओआईसी के संस्थापक सदस्य पर हमला किया है।

उन्होंने कहा, तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि इस्लामी देशों के संग"न की बै"क में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शिरकत करने की कोई वजह नहीं है और तुर्की उन्हें आमंत्रित करने और बोलने का अवसर दिये जाने का पूरा विरोध करेगा।

Share it
Top