Home » दुनिया » उत्तर कोरिया ने ट्रम्प के साथ किम की शिखर वार्ता का महिमामंडन करने वाला वृत्तचित्र प्रसारित किया

उत्तर कोरिया ने ट्रम्प के साथ किम की शिखर वार्ता का महिमामंडन करने वाला वृत्तचित्र प्रसारित किया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 March 2019 3:14 PM GMT

उत्तर कोरिया ने ट्रम्प के साथ किम की शिखर वार्ता का महिमामंडन करने वाला वृत्तचित्र प्रसारित किया

Share Post

सियोल, (एपी)। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन ने अपने नेता किम जोंग उन की हालिया वियतनाम यात्रा को महिमामंडित करने वाला एक वृत्तचित्र प्रसारित किया है लेकिन इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ परमाणु वार्ता विफल होने का कोई जिक्र नहीं है।

बुधवार को प्रसारित वृत्तचित्र में पिछले हफ्ते हनोई के एक होटल के अंदर किम को ट्रम्प के साथ मुस्कुराते हुए बातचीत करते और एक साथ टहलते हुए दिखाया गया है।

इसमें किम की काली लिमोजिन कार को हनोई की एक गली से गुजरते हुए दिखाया गया, जहां कतार में खड़े लोग झंडे लहराते हुये उनका स्वागत कर रहे हैं।

वृत्तचित्र में किम को यह कहते हुये दिखाया गया है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका को अपनी दशकों पुरानी दुश्मनी और टकराव को खत्म करना होगा। लेकिन इसमें किम-ट्रम्प के बीच शिखर वार्ता में कोई समझौता नहीं होने का कहीं कोई उल्लेख नहीं है।

Share it
Top