Home » दुनिया » पाक को आईएमएफ से मिलने वाले राहत पैकेज में हो सकती है देरी

पाक को आईएमएफ से मिलने वाले राहत पैकेज में हो सकती है देरी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:01 PM GMT
Share Post

इस्लामाबाद, (भाषा)। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को मिलने वाले राहत पैकेज में देरी हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ ने पाकिस्तान से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे (सीपीईसी) की जानकारी मांगी है।आईएमएफ ने इस बात की भी गारंटी की मांग की है कि पाकिस्तान राहत पैकेज की राशि का इस्तेमाल चीन को कर्ज की किश्तें चुकाने में नहीं करेगा।पाकिस्तान के अखबार डॉन ने सोमवार को आधिकारिक स्रोतों के हवाले से कहा कि राहत पैकेज को अंतिम रूप देने के लिये यहां आने वाले आईएमएफ दल के आने की योजना टल सकती है। दोनों पक्ष अनुबंध की अंतिम शर्तों पर गहन चर्चा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने इससे पहले इस महीने कहा था कि आईएमएफ का एक दल विश्व्बैंक के साथ ग्रीष्मकालीन बै"क के तुरंत बाद यहां आने वाला है। उन्होंने कहा था कि अप्रैल महीने के अंत राहत पैकेज पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

सूत्रों ने कहा, अब आईएमएफ का दल अप्रैल के बजाय मई में यहां आ सकता है।

Share it
Top