Home » दुनिया » शरीफ का करना पड़ सकता है दिल का ऑपरेशन

शरीफ का करना पड़ सकता है दिल का ऑपरेशन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 1:53 PM GMT
Share Post

लाहौर, (भाषा)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अगर एंजियोप्लास्टी न हो सकी तो उनके ह्रदय की शल्य चिकित्सा करनी पड़ सकती है। उनके निजी चिकित्सक ने यह आशंका व्यक्त की है। शरीफ (69) अल-अजीज]िया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं। उनका सोमवार को यहां स्थित शरीफ मेडिकल सिटी में आगा खान यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों ने परीक्षण किया था। डॉन अखबार ने यह खबर दी है। इसमें कहा गया है कि शरीफ की जांच के बाद उनके निजी चिकित्सक अदनान खान ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ह्रदय रोग से गंभीर रूप से पीड़ित हैं और अगर उनकी एंजियोप्लास्टी संभव नहीं हो सकी तो उनका ऑपरेशन करना पड़ सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री मरियम ने भी ट्वीट कर बताया आज आगा खान यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने मियां नवाज शरीफ की जांच की। रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। उनकी समस्याएं गंभीर हैं और डॉक्टर चिंतित हैं।

Share it
Top