Home » दुनिया » संरा सुरक्षा परिषद ने की तालिबान के ऐलान की निंदा

संरा सुरक्षा परिषद ने की तालिबान के ऐलान की निंदा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 1:54 PM GMT
Share Post

संयुक्त राष्ट्र, (भाषा)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान के हमले करने के ऐलान की निंदा करते हुये कहा है कि इसका परिणाम अफगानियों के लिए बेवजह की पीड़ा और विध्वंस ही होगा। तालिबान आक्रमण पर प्रेस को जारी एक बयान में 15 देशों की सदस्यता वाली इस परिषद ने कहा है कि वे अफगानिस्तान में सतत शांति की अफगानी लोगों की गहरी इच्छा को समझते हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि और अधिक लड़ाई को आमंत्रण देने से सतत शांति की दिशा में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। तालिबान ने शुक्रवार को अपनी सालाना सप्रिंग ऑफेंसिव का ऐलान किया। इसमें कहा गया था कि वह ऑपरेशन फतेह चलाया जायेगा जिसका मकसद अफगानिस्तान से कब्जा हटाना और मुसलमानों के अपने गृहइलाके को हमलावरों और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है।

Share it
Top