Home » दुनिया » पाक में राष्ट्रपति प्रणाली के किसी भी प्रयास को रोकेंगेःजरदारी

पाक में राष्ट्रपति प्रणाली के किसी भी प्रयास को रोकेंगेःजरदारी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 1:54 PM GMT
Share Post

इस्लामाबाद, (वार्ता)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणाली का विरोध करते हुए कहा है कि वे इसे लाने के किसी भी प्रयास को रोकेंगे। इस्लामाबाद में जबावदेही अदालत के सामने भ्रष्टाचार मामले में हाजिर होने से पहले मीडिया से बातचीत में श्री जरदारी ने कहा, " पाकिस्तान में दैनिक आधार पर नये प्रयोग किए जा रहे हैं।'' वह फर्जी खाता और हवाला मामले में अदालत के समक्ष हाजिर हुए थे। श्री जरदारी ने कहा " स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।'' राष्ट्रपति प्रणाली के संबंध में पूछे जाने पर श्री जरदारी ने कहा, " यदि राष्ट्रपति प्रणाली को लाने का प्रयास किया जायेगा तो हम इसे रोकेंगे।''

Share it
Top