Home » दुनिया » पोम्पिओ को परमाणु वार्ता से हटाना चाहता है उ. कोरिया

पोम्पिओ को परमाणु वार्ता से हटाना चाहता है उ. कोरिया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 April 2019 3:38 PM GMT
Share Post

सियोल, (एएफपी)। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को हटाने की मांग की। उ. कोरिया ने उनपर वार्ता को विफल करने का आरोप लगाया है। सरकारी केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अमेरिकी मामलों के विभाग के महानिदेशक द्रान जोंग गन ने कहा,मुझे डर है कि अगर पोम्पिओ फिर से वार्ता में शामिल होते हैं, तो बात एक बार फिर से रुक जाएगी और वार्ता उलझ जाएगी। उन्होंने कहा,इसलिए, अमेरिका के साथ बातचीत को फिर से शुरू करने के मामले में, मैं चाहता हूं कि हमारे संवाद समकक्ष के तौर पर पोम्पिओ को नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति को शामिल किया जाए जो हमसे संवाद करने में अधिक सावधान और परिपद्र हो।

Share it
Top