Home » दुनिया » यूनान में भूकंप का तेज झटका

यूनान में भूकंप का तेज झटका

👤 admin5 | Updated on:16 July 2017 3:48 PM GMT

यूनान  में भूकंप का तेज झटका

Share Post

एथेंस, (एपी)। यूनान के क्ढ्राrत द्वीप में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यूनान के इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनमिक्स ने यह जानकारी दी। भूकंप कल स्थानीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे क्ढ्राrत के दक्षिणी तट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप का केंद्र तटीय शहर लेरापेत्रा के समीप और द्वीप के सबसे बड़े शहर हेराक्लियोन से 60 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप के जोरदार झटके क्ढ्राrत के पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए। अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप आने के आधे घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए। तीनों बार भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। यूनान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां इतनी तीव्रता के भूकंप के झटके आना कोई नई बात नहीं है।

Share it
Top