Home » दुनिया » इस माह के अंत में मार्स रोवरों और उपग्रहों को निर्देश नहीं भेजेंगे: नासा

इस माह के अंत में मार्स रोवरों और उपग्रहों को निर्देश नहीं भेजेंगे: नासा

👤 admin5 | Updated on:17 July 2017 4:05 PM GMT

इस माह के अंत में मार्स रोवरों और उपग्रहों को निर्देश नहीं भेजेंगे:  नासा

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। इस माह के अंत में नासा मंगल पर मौजूद दो रोवरों और अपने तीन कृत्रािम उपग्रहों को निर्देश नहीं देगा क्योंकि ग्रहों की गति के चलते पृथ्वी और मंगल के बीच संवाद बाधित होगा।नासा ने कहा कि इस माह ग्रहों की गति के चलते मंगल पृथ्वी के लिहाज से सूर्य के लगभग पूरी तरह पीछे हो जाएगा। इससे पृथ्वी और मंगल के बीच का संवाद बाधित हो जाएगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह 22 जुलाई से एक अगस्त तक मंगल की कक्षा में मौजूद तीन उपग्रहों और दो रोवरों को निर्देश भेजने से परहेज करेगा।कैलिफोन&िया में नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के चाड एडवडर्स ने कहा,सावधानी बरतते हुए, इस अवधि में हम मंगल पर मौजूद अपनी संपदाओं से संवाद नहीं करेंगे क्योंकि संवाद में खामी आने की आशंका है। हम यह जोखिम नहीं लेना चाहते कि हमारा अंतरिक्ष यान गलत निर्देश पर काम करे।

हालांकि मंगल से पृथ्वी पर डेटा आना जारी रहेगा। इस दौरान कुछ बिट्स के नुकसान या गड़बड़ी की आशंका है और डेटा को बाद में एक बार फिर ट्रांसमिट किया जाएगा।

Share it
Top