Home » दुनिया » चीन ने तिब्बत में किया सैन्य अभ्यास

चीन ने तिब्बत में किया सैन्य अभ्यास

👤 admin5 | Updated on:17 July 2017 4:08 PM GMT

चीन ने तिब्बत में किया सैन्य अभ्यास

Share Post

बीजिंग (एजेंसी)। सिक्किम से लगी भारतीय सीमा पर पैदा हुए तनाव के माहौल में चीन तिब्बत के पर्वतीय इलाके में सैन्य अभ्यास कर रहा है। इस दौरान चीन की सेना ने हथियारों से असली कारतूस और गोले दागकर अभ्यास किया। आमतौर पर इस तरह का अभ्यास नकली या मामूली असर वाले गोला-बारूद से होता है।

सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय सेना ने चीन को सड़क बनाने से रोक दिया है और बाकायदा तंबू लगाकर इलाके की निगरानी कर रही है। बौखलाए चीन ने तीखी बयानबाजी के बाद अब तिब्बत के पर्वतीय इलाके में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। यह इलाका भौगोलिक रूप से विवादित इलाके जैसा ही है और माना जा रहा है कि इस अभ्यास का डोकलाम विवाद से सीधा संबंध है।चीन के सरकारी टेलीविजन के अनुसार चीनी सेना ने वहां पर 11 घंटे तक लगातार सैन्य अभ्यास किया। जिस ब्रिगेड ने अभ्यास किया, वह चीन की दो पर्वतीय ब्रिगेडों में से एक है। इस ब्रिगेड की आमतौर पर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर तैनाती रहती है और यह मोर्चे पर हमलावर भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित है। ताजा युद्धाभ्यास में भी यह अपनी त्वरित तैनाती, हमले के तरीकों और संयुक्त रूप से कार्रवाई करती नजर आई। टेलीविजन पर आए वीडियो में दिखाया गया है कि सैनिक एंटी टैंक ग्रेनेड और मिसाइलों से बंकरों पर हमला कर रहे हैं। इस दौरान तोपों का इस्तेमाल भी किया गया।युद्धाभ्यास में दुश्मन के विमान खोजने वाले रडार का इस्तेमाल भी किया गया और विमानभेदी तोपें भी दागी गईं। इससे पहले दस जुलाई को तिब्बत मोबाइल कम्युनिकेशन एजेंसी ने ल्हासा में अभ्यास किया था। उसने युद्ध की स्थितियों के लिए अपनी क्षमताएं परखी थीं। इससे पहले खबर आई थी कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने तिब्बत के पर्वतीय इलाकों में कई नए हथियारों का भी परीक्षण किया।
इनमें हल्के वजन के टैंक भी शामिल थे।

Share it
Top