Home » दुनिया » ट्रंप सहयोगियों से करेंगे दक्षिण एशिया कूटनीति पर चर्चा

ट्रंप सहयोगियों से करेंगे दक्षिण एशिया कूटनीति पर चर्चा

👤 admin5 | Updated on:17 Aug 2017 4:14 PM GMT

ट्रंप  सहयोगियों से करेंगे दक्षिण एशिया कूटनीति पर चर्चा

Share Post

वाशिंगटन , (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ दक्षिण एशिया में अमेरिकी कूटनीति पर विचार विमर्श करेंगे जिसमें लंबे समय से चले आ रहे अगफानिस्तान संघर्ष को समाप्त करने के लिए नई क्षेत्रीय नीति निर्माण की चर्चा भी शामिल है। इसमें भारत और पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है।

ट्रंप वाशिंगटन डीसी से करीब 100 किलोमीटर दूर मेरीलैंड में कैंप डेविड में दल के साथ मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक मास्टर भी बै"क में शामिल होने वालों में से एक हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, राष्ट्रपति उप राष्ट्रपति के साथ शुक्ढ्रवार को कैंप डेविड में राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ दक्षिण एशिया कूटनीति पर चर्चा करेंगे।
दक्षिण एशिया कूटनीति का मतलब प्राथमिक तौर पर अफगानिस्तान पर नीति से है लेकिन ट्रंप प्रशासन का मानना है कि युद्ध प्रभावित देश को दशकों पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
पिछले कुछ सप्ताह से ट्रंप प्रशासन के वरिष्" अधिकारी कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के लिए क्षेत्रीय पहुंच का मतलब भारत और पाकिस्तान दोनों को शामिल करना है। हांलाकि अधिकारियों ने इस बात पर अभी तक चुप्पी साध रखी है कि भारत के लिए इसका तात्पर्य क्या है यह देखते हुए कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में भारत की किसी भी भूमिका के खिलाफ है।
बुश प्रशासन के दौरान तथा ओबामा प्रशासन के शुरुआती वर्षों में पाकिस्तान अफगानिस्तान पर किसी भी प्रमुख कूटनीतिक सम्मेलन में भारत को बाहर रखने में सफल रहा है।

Share it
Top