Home » दुनिया » सउदी शाह का तीर्थयात्रियों के लिए कतर की सीमाएं पुनः खोलने का आदेश

सउदी शाह का तीर्थयात्रियों के लिए कतर की सीमाएं पुनः खोलने का आदेश

👤 admin5 | Updated on:17 Aug 2017 4:15 PM GMT

सउदी शाह का तीर्थयात्रियों के लिए कतर की सीमाएं पुनः खोलने का आदेश

Share Post

रियाद, (एएफपी)। सउदी अरब के शाह सलमान ने कतर के साथ लगती अपनी सीमाएं फिर से खोलने का आदेश दिया है ताकि तीर्थयात्री मक्का की अपनी सालाना हज यात्रा कर सकें। आधिकारिक सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी।

सउढदी अरब, मिस्र, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने पांच जून को कतर के साथ राजनयिक एवं कारोबारी संबंध समाप्त कर लिए थे। तब से शुरू हुए राजनयिक संकट के बीच यह निर्णय बहुत अहम है।
सउढदी न्यूज एजेंसी के बयान के अनुसार सउढदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और दोहा के दूत के बीच मुलाकात के बाद सीमा संबंधी यह निर्णय लिया गया। शाह ने आदेश दिया है कि कतर के तीर्थयात्राियों को तीर्थयात्रा करने के लिए सीमा पार करके सउढदी अरब में प्रवेश की अनुमति होगी।उन्होंने यह भी आदेश दिया था कि सउढदी विमानन कंपनी के निजी विमानों को दोहा हवाईअड्डा भेजा जाए ताकि सभी कतरी तीर्थयात्राियों को उसके खर्चे पर लाया जा सके ।बयान में कहा गया कि शहजादे ने सउढदी एवं कतर के लोगों और सउढदी नेतृत्व एवं कतर में शाही परिवार के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर बल दिया।कतर के प्राधिकारियों ने सउढदी अरब पर पिछले महीने आरोप लगाया था कि उसने तीर्थयात्राियों की सुरक्षा की गारंटी देने से इनकार करके मक्का की यात्रा को खतरे में डाल दिया है। सउढदी अरब और उसके अरब सहयोगियों ने दोहा पर आतंकवादियों का समर्थन करने और ईरान के बहुत करीब होने का आरोप लगाते हुए कतर के साथ वायु, समुद्री और जमीनी संबंध समाप्त कर दिए थे और उस पर आथ&िक प्रतिबंध लगाए थे। कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है और खाड़ी देशों पर उसकी अर्थव्यवस्था का दम घोंटने की कोशिश का आरोप लगाया है।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार 26 लाख की जनसंख्या वाले कतर में 80 प्रतिशत विदेशी रहते हैं। यह प्रति व्यक्ति आय के आधार पर विश्व् में सबसे अमीर देश है।

Share it
Top