Home » दुनिया » शरीफ व उनके बेटे के एनएबी के समक्ष होने की संभावना नहीं

शरीफ व उनके बेटे के एनएबी के समक्ष होने की संभावना नहीं

👤 admin5 | Updated on:18 Aug 2017 3:52 PM GMT

शरीफ व उनके बेटे के एनएबी के समक्ष होने की संभावना नहीं

Share Post

लाहौर, (भाषा)। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके दो बेटों के धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए आज देश की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था के समक्ष पेश होने की संभावना नहीं है।

पीएमएल-एन के वरिष्" नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शरीफ ने समन मिलने के बाद यह फैसला लिया कि जब तक उन्हें पद पर अयोग्य करार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई के फैसले के खिलाफ उनकी समीक्षा याचिका पर शीर्ष न्यायालय फैसला नहीं दे देता तब तक वह राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की जांच में शामिल नहीं होंगे। शरीफ और उनके दो बेटों के बयान रिकॉर्ड करने के लिए एनएबी टीम के 10 सदस्य रावलपिंडी से लाहौर पहुंचे।सुप्रीम कोर्ट में दायर तीन अज&ियों में से एक में शरीफ ने जब तक समीक्षा याचिका पर फैसला नहीं आ जाता तब तक आदेश को आगे लागू करने पर रोक लगाने की मांग की है।शीर्ष न्यायालय में जजों की छुट्टियों के बाद अगले महीने की शुरुआत में शरीफ की समीक्षा याचिका पर फैसला आ सकता है।शरीफ ने यह कहते हुए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ एनएबी की जांच पर गंभीर चिंता जताई है कि मनचाहे नतीजे पाने के लिए उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एनएबी की जांच की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा निगरानी करना अभूतपूर्व है।पीएमएल-एन के नेता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, शरीफ को उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने सलाह दी है कि वह एनएबी की जांच का बहिष्कार करें क्योंकि अगर उसने पहले ही उनसे पूछताछ करने का निर्णय कर लिया है तो उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी। बहरहाल, एनएबी ने कहा कि अगर शरीफ और उनके बेटे पहले समन के बाद जांच में शामिल नहीं होंगे तो वह दूसरा समन जारी करेगा। अगर दूसरे समन का भी पालन नहीं किया गया तो तीसरा और अंतिम समन अगले महीने जारी किया जाएगा।
एनएबी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शरीफ और उनके बेटों को उसके लाहौर कार्यालय में पूछताछ करने के लिए समन जारी किए थे। उन्हें पनामा पेपर मामले से विदेशों में उनकी संपत्तियों का खुलासा होने के संबंध में समन जारी किए गए थे।28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पी" ने शरीफ को संयुक्त अरब अमीरात में उनके बेटे की कंपनी में वर्क परमिट रखने के लिए अयोग्य करार दे दिया था।शरीफ, उनके दो बेटे हुसैन और हसन, बेटी मरयम, दामाद सफदर और रिश्तेदार इशाक डार और तारिक शफी अल-अजिजिया स्टील मिल्स, हिल मेटल एस्टेब्लिशमेंट और हुदाबिया पेपर्स मिल्स को लेकर कई मामलों का सामना कर रहे हैं।

Share it
Top