Home » दुनिया » बार्सिलोना आतंकी हमले की निंदा करता है अमेरिकाः ट्रंप

बार्सिलोना आतंकी हमले की निंदा करता है अमेरिकाः ट्रंप

👤 admin5 | Updated on:18 Aug 2017 3:53 PM GMT

बार्सिलोना आतंकी हमले की निंदा करता है अमेरिकाः ट्रंप

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि अन्य 100 घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट गुट ने ली है।

बार्सिलोना की सबसे लोकप्रिय सड़क पर कल दोपहर में एक वैन चालक ने पैदल चल रहे लोगों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। ट्रंप ने कल एक ट्वीट कर कहा, अमेरिका, स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है और मदद के लिए जो भी जरुरी होगा वह करेगा। हिम्मत रखिए, हम आपको प्यार करते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आतंकवादियों के प्रति सख्त रवैया रखने के लिए अमेरिका के एक जनरल का जिक्ढ्र किया।उन्होंने कहा, अमेरिका के जनरल पश&िंग को पढ़ें कि उन्होंने आतंकवादियों के पकड़े जाने पर उनके साथ क्या किया। 35 वर्षों तक कोई इस्लामिक आतंकवाद नहीं रहा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इसे दुखद दिन बताया और आतंकवादी हमले के दोषियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, वर्ष 2004 में मैडिड ट्रेन विस्फोट के बाद से स्पेन की धरती पर यह अब तक का सबसे नृशंस आतंकवादी हमला है जो हमें फिर से दिखाता है कि इस्लामिक आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है जिसका हम दुनिया में सामना कर रहे है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार है वह यह जान लें कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ उन्हें ढूंढ लेगा और सजा देगा। पेंस ने पनामा के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। वह अभी पनामा की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा, यह दुखद दिन है और नरसंहार तथा चीख पुकार के हालिया दृश्य हमें आहत करते हैं। हम और अमेरिका के सभी लोग पीड]ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका स्थिति की निगरानी कर रहा है और उनका देश स्पेन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, बार्सिलोना में हमारे वाणिज्यदूतावास और स्पेन का हमारा पूरा मिशन स्पेन में इन घटनाओं से प्रभावित अमेरिकी लोगों की मदद कर रहा है। हमने इलाके में अमेरिकी नागरिकों से कहा है कि वह अपने परिजन को बता दें कि वे सुरक्षित हैं।
दुनियाभर के आतंकवादी जान लें कि अमेरिका और हमारे सहयोगी तुम्हें पकड़ने और सजा देने के लिए संकल्पित हैं।

Share it
Top