Home » दुनिया » चीन-भारत के तनाव से संघर्ष के खुलकर बढ़ने की आशंका: सीआरएस

चीन-भारत के तनाव से संघर्ष के खुलकर बढ़ने की आशंका: सीआरएस

👤 admin5 | Updated on:19 Aug 2017 3:18 PM GMT

चीन-भारत के तनाव से संघर्ष के खुलकर बढ़ने की आशंका: सीआरएस

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत के बीच तनाव तेज होने से संघर्ष के खुलकर बढ़ने की आशंका है और इससे अमेरिका-भारत के सामरिक सहयोग को और गति मिल सकती है जिसका चीन पर असर हो सकता है।

स्वतंत्र एवं द्विदलीय कांग्रेसनल रिसर्च सव&िस (सीआरएस) की दो पन्नों की डोका ला में चीन-सीमा तनाव रिपोर्ट सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आयी है। सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, तनाव तेज होने से संघर्ष के खुलकर बढ़ने की आशंका है और इससे अमेरिका-भारत के सामरिक सहयोग को और गति मिल सकती है जिसका चीन पर असर हो सकता है। कांग्रेस के सामने यह मुद्दा है कि ट्रम्प प्रशासन को एक रणनीति तैयार करने तथा इस सामरिक घटनाक्ढ्रम पर रिपोर्ट करने को कहा जाए या नहीं। सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस की एक स्वतंत्र शोध इकाई है जो कांग्रेस सदस्यों के फैसले लेने के लिहाज से अपने हितों के मुद्दों पर सांसदों के लिए रिपोर्ट एवं नीतिगत दस्तावेज तैयार करती है। इसकी रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस का आधिकारिक रूख नहीं समझा जाता।नौ अगस्त की तारीख वाली रिपोर्ट गैर लाभकारी संग"न फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने जारी की। अमेरिका ने भारत-चीन सीमा तनातनी को लेकर अब तक तटस्थता बनाए रखी है और दोनों देशों को बातचीत के जरिये विवाद सुलझाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।ब्रूस वॉन द्वारा लिखी रिपोर्ट में कहा गया, भारत और चीन के बीच हाल के सीमा तनाव चीन-भारत प्रतिद्वंद्विता के नये चरण का संकेतक हो सकते हैं। यह प्रतिद्वंद्विता दोनों देशों की 2,167 मील लंबे विवादित हिमालयी सीमा पर ही नहीं दिखती बल्कि पूरे दक्षिण एशिया तथा हिंद महासागर तटीय क्षेत्र में भी दिखती है। एशियाई मामलों के विशेषज्ञ वॉन ने कहा कि डोकाला में सीमा पर तनातनी चीन-भारत संबंधों में बदलाव को दिखाती है जिसका केवल हिमालयी सीमा की बजाए व्यापक संबंधों से ज्यादा लेना देना हो सकता है।

Share it
Top