Home » दुनिया » ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार पद से बैनन हटे

ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार पद से बैनन हटे

👤 admin5 | Updated on:19 Aug 2017 3:20 PM GMT

ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार पद से बैनन हटे

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन आज अपने पद से हट गए। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको हटाया गया या उन्होंने इस्तीफा दिया है।

पिछले साल ट्रंप की चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बैनन (63) के हटने से पहले हालिया हफ्ते में ट्रंप प्रशासन से तीन आला अधिकारियों की विदाई हो चुकी है। अन्य तीन अधिकारियों में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रेइंस प्रीबस, प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंटोनी स्कारामुसी हैं।व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार का पद छोड़ने वाले स्टीव बैनन कार्यकारी चेयरमैन के रूप में ब्रीटबर्ट न्यूज लौट आए। गत वर्ष ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीताने में मदद करने के लिए उनके अभियान में शामिल होने से पहले बैनन ब्रीटबर्ट न्यूज में ही थे।दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाली ब्रीटबर्ट न्यूज वेबसाइट ने कहा कि बैनन शुक्ढ्रवार दोपहर को कार्यकारी चेयरमैन के पद पर लौट आए और उन्होंने कंपनी की शाम को होने वाली संपादकीय बै"क की अध्यक्षता भी की।ब्रीटबर्ट के एडिटर इन चीफ एलेक्स मारलॉ ने कहा, जनवादी-राष्ट्रवादी आंदोलन आज और मजबूत हो गया। ब्रीटबर्ट को ऐसा कार्यकारी चेयरमैन मिला है जो ट्रंप एजेंडे की नब्ज़ जानता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संक्षिप्त बयान में बैनन के पद छोड़ने के कारणों के बारे में नहीं बताया। सैंडर्स ने एक बयान में कहा, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ जॉन केली और स्टीव बैनन परस्पर रूप से इस बात पर सहमत हुए कि आज स्टीव का आखिरी दिन होगा। हम उनकी सेवाओं के आभारी हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।वीकली स्टैंडर्ड को शुक्ढ्रवार को दिए एक साक्षात्कार में 63 वर्षीय बैनन ने कहा कि ट्रंप का समय अब खत्म हुआ।बैनन ने कहा, ट्रंप का समय अब खत्म हुआ, जिसके लिए हम लड़ें और हम जीते। बैनन ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें बर्खास्त किया गया है।उन्होंने कहा, सात अगस्त को मैंने केली और राष्ट्रपति से बात की और उन्हें बताया कि मेरा इस्तीफा 14 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। मैंने हमेशा एक साल बिताने की योजना बनाई थी। जनरल केली ने एक अच्छी नई प्रणाली स्थापित की लेकिन मैं कहूंगा कि यह बेहतर होगा। मैं ब्रीटबर्ट वापस लौटना चाहता हूं। व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकार ने कहा कि लड़ाई तो अभी शुरू हुई है। बैनन ने अनुमान जताया कि रिपब्लिकन अब ट्रंप को नरमपंथी बनाने की कोशिश करेंगे।

Share it
Top