Home » दुनिया » चीन ने महान दीवार पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए

चीन ने महान दीवार पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए

👤 admin5 | Updated on:20 Aug 2017 4:01 PM GMT

चीन ने महान दीवार पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए

Share Post

बीजिंग, (भाषा)। चीन ने ऐतिहासिक महान दीवार पर बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर 300 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे लगाएं हैं। चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए दो प्रमुख कदम उ"ाए गए हैं जिनमें से एक कैमरे लगाना भी शामिल है। इसके अलावा गश्त टीमों को भी तैनात किया गया है। उसने कहा कि हाल ही में यह पाया गया कि ग्रेट वाल पर अंग्रेजी और कोरियाई भाषा के शब्द लिख दिए गए जिससे लोगों में गुस्सा है। वैसे, इस महान दीवार के साथ ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। एनबीए खिलाड़ी बॉबी ब्राउन को उस वक्त काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब अक्तूबर, 2016 में ग्रेट वाल पर उनका नाम और नंबर लिख दिया गया था।

Share it
Top