Home » दुनिया » अमेरिका से परमाणु सौदे को सुरक्षित करना ईरान की शीर्ष प्राथमिकता: रूहानी

अमेरिका से परमाणु सौदे को सुरक्षित करना ईरान की शीर्ष प्राथमिकता: रूहानी

👤 admin5 | Updated on:20 Aug 2017 4:02 PM GMT

अमेरिका से परमाणु सौदे को सुरक्षित करना ईरान की शीर्ष प्राथमिकता: रूहानी

Share Post

तेहरान, (एएफपी)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज कहा कि उनकी नई सरकार की विदेश नीति की शीर्ष प्राथमिकता अमेरिका द्वारा परमाणु समझौते को तोड़े जाने से बचाना है। रूहानी ने संसद में कहा, हमारे विदेश मंत्री का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य है सबसे पहले जेसीपीओए के साथ खड़े रहना, और अमेरिका तथा दूसरे दुश्मनों को सफल न होने देना। कैबिनेट में मंत्राियों के चुनाव के अंतिम दिन की चर्चा में उन्होंने कहा जेसीपीओए के लिए खड़े होने का मतलब है ईरान के दुश्मनों का सामना करना। रूहानी ने एक हफ्ते पहले संकेत दिया था कि अगर अमेरिका नए प्रतिबंध लगाना जारी रखता है तो ईरान परमाणु समझौते से बाहर हो जाएगा। तेहरान के मिसाइल परीक्षण करने और वाशिंगटन के नए प्रतिबंध लगाने के बाद बन रहे दबाव के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं। रूहानी अपनी मंत्री पसंद पर विश्वस मत से पहले सांसदों को संबोधित कर रहे थे। राजनीतिक उदारवादी रूहानी ने मई में हुए चुनाव में शानदार जीत के बाद इस महीने के शुरू में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी।

Share it
Top