Home » दुनिया » यौन उत्पीड़न से जुड़े दस्तावेजों की मांग को लेकर ट्रंप के अभियान दल को समन भेजा गया

यौन उत्पीड़न से जुड़े दस्तावेजों की मांग को लेकर ट्रंप के अभियान दल को समन भेजा गया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 9:45 AM GMT

यौन उत्पीड़न से जुड़े दस्तावेजों की मांग को लेकर ट्रंप के अभियान दल को समन भेजा गया

Share Post

वॉशिंगटन, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित दस्तावेजों की मांग को लेकर मानहानि मुकदमे के तहत ट्रंप के अभियान दल को समन भेजा गया है। मुकदमा ट्रंप के रियलिटी टीवी शोदि अप्रेंटाइसकी पूर्व प्रतिभागी समर जेरवोस ने दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने उनकी मर्जी के बगैर उन्हें पकड़ा और उनका चुंबन लेने की कोशिश की।

जेरवोस ने कहा कि इस आरोप के बाद उन्होंने ःट्रंप नेःकई झू"s और मानहानिकारक बयानदिए। समन में ट्रंप के अभियान दल और संबद्ध लोगों को जेरवोस और उनके सहयोगियों से संबंधित दस्तावेज औरहर उस महिला से संबंधित दस्तावेजदेने का निर्देश दिया गया हैजिसने डोनाल्ड जे ट्रंप पर अनुचित ढंग से छूने का आरोप लगाया है। इसमें ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरानऐसे किसी भी आरोपसे संबंधित दस्तावेज देने को कहा गया है जिनमें आरोप हों कि उन्होंनेकिसी महिला को अवांछित ढंग से छुआ या अनुचित व्यवहार किया। इसके साथ ही ट्रंप के खिलाफ आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं।

Tags:    
Share it
Top