Home » दुनिया » वैश्विक नेताओं ने की सोमालिया विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा

वैश्विक नेताओं ने की सोमालिया विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 Oct 2017 3:42 PM GMT
Share Post

पेरिस, (एएफपी)। अमेरिका, लंदन और फांस के नेताओं ने सोमालिया आत्मघाती हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। विस्फोट में अभी तक कम से कम 276 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों की संख्या में ईजाफा होने की आशंका है।

एपी के अनुसार, शनिवार को विदेश मंत्रालय सहित महत्वपूर्ण मंत्रालयों के निकट व्यस्त चौराहे को निशाना बनाकर ट्रक बम विस्फोट किया गया था, विस्फोट के समय मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करकड़े शब्दोंमें हमले की निंदा की है।
अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वाशिंगटन सोमालिया सरकार, वहां के लोगों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ बना रहेगा। हम शांति, सुरक्षा और समृद्धि हासिल करने के उनके प्रयासों का समर्थन करते रहेंगे।
ब्रिटिश विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने कहा कि उनका देशकड़े शब्दों में मोगादिशू में हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता है, जिसमें कई मासूमों ने अपनी जान गवांई है।
फांस के राष्ट्रपति एमैलुएल मैक्रों ने ट्वीट किया कि सोमालिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस्लामिक आतंकवादी समूहों के खिलाफ अफीकी संघ का समर्थन करते हैं। फांस आपके साथ खड़ा है।
अफीकी संघ आयोग के अध्यक्ष मुसा फाकी महमत ने सरकार से इसनाजुक स्थिति में नए सिरे से एकता दिखाने और संघीय संस्थानों के सभी स्तरों फिर से एकजुटता स्थापित करने तथा विभाजनों पर काबू पाने की अपील की है।
पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने एएफपी का बताया कि मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकिहमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्होंने विस्फोट कोअभी तक का सबसे घातक हमलाकरार दिया।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्देआन के प्रवक्ता इब्राहिम कलीन ने कहा कि अंकाराचिकित्सीय आपूर्तियोंके साथ वहां विमान भेज रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए तुर्की भी लाया जाएगा।
हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अल-कायदा से जुड़ा आतंकी गुट अलशबाब सोमालिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीछे धकेलने के लिए वहां दर्जनों आत्मघाती हमले करता रहा है।

Share it
Top